Crime News: भारी बारिश के बीच पालघर में नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद
पालघर जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण उफान पर बह रहे नाले से एक व्यक्ति का क्षतविक्षत शव बरामद किया गया पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण उफान पर बह रहे नाले से एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। एक दमकल अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल विश्वकर्मा के तौर पर की गयी है और उन्हें संदेह है कि वह भारी बारिश के बीच फिसलकर नाले में गिर गया होगा और बह गया होगा।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: पालघर के केमिकल संयंत्र में गैस का रिसाव, एक मजदूर की मौत, चार अस्पताल में भर्ती
वसई विरार नगर निगम की दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों को बुधवार शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि एक शख्स ने वसई शहर के मधुबन इलाके में नाले में एक शव बहता देखा है।
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी घटनास्थल पर गए और शव निकाला, जो अत्यधिक क्षतविक्षत हो गया था और उसे पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: पालघर में देह व्यापार से दो महिलाओं को छुड़ाया गया
वालिव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विश्वकर्मा एक स्थानीय फैक्टरी में काम करता है। उन्होंने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
वसई और विरार शहरों में बुधवार से भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है।(भाषा)