National: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सीमांत गांवों में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए लगातार गोलाबारी की।

जम्मू: पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सीमांत गांवों में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए लगातार गोलाबारी की।
रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि आज सुबह लगभग नौ बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले में कस्बा और किरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की है।
प्रवक्ता ने बताया इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों और मोर्टर के साथ गोलीबारी की ।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी गोलबारी की। सेना प्रमुख सुरक्षा का जायजा लेने के लिए गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर आयेंगे। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, जवान शहीद
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें