पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे को पाकिस्तान पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई समर्थक भी हिरासत में

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान पुलिस ने सप्ताहांत में यहां एक अदालत के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमलों में संलिप्तता के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे और उनके कई समर्थकों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फ़ाइल)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फ़ाइल)


इस्लामाबाद: पाकिस्तान पुलिस ने सप्ताहांत में यहां एक अदालत के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमलों में संलिप्तता के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे और उनके कई समर्थकों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

सुरक्षाकर्मियों पर यह कथित हमला उस समय किया गया था, जब खान भ्रष्टाचार के एक मामले में एक अदालत के समक्ष पेश होने के लिए लाहौर से यहां पहुंचे थे।

सोमवार की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में गिरफ्तार किए गए खान के समर्थकों की कुल संख्या शनिवार से अब तक 198 हो गई है। गिरफ्तार लोगों में खान का भतीजा हसन नियाजी भी शामिल है।










संबंधित समाचार