Pakistan : इमरान खान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर पर हमला किया, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने बुधवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इमरान खान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर पर हमला किया
इमरान खान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर पर हमला किया


लाहौर: भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने बुधवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 500 से अधिक उपद्रवी बुधवार तड़के प्रधानमंत्री के मॉडल टाउन लाहौर स्थित आवास पर पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें | पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे को पाकिस्तान पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई समर्थक भी हिरासत में

पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, “उन्होंने प्रधानमंत्री के घर में पेट्रोल बम भी फेंके।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिस समय उपद्रवियों ने हमला किया उस वक्त प्रधानमंत्री के आवास पर केवल चौकीदार मौजूद थे। उन्होंने वहां एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें | इमरान ने पुलिस पर मादक द्रव्य मामले में उनके वाहन चालक पर दबाव डालने का आरोप लगाया

उन्होंने बताया, “जैसे ही पुलिस का एक दल वहां पहुंचा, पीटीआई प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।”

प्रधानमंत्री आवास पहुंचने से पहले खान के समर्थकों की भीड़ ने मॉडल टाउन में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन सचिवालय पर हमला किया, वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। उन्होंने वहां के अवरोधकों को भी आग के हवाले कर दिया।










संबंधित समाचार