पाकिस्तान: कराची यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ा बम धमाका, तीन की मौत, कई जख्मी

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के कराची में बुधवार को एक बड़ा धमाका हुआ। यह धमाका गुलशन-ए-इकबाल में कराची यूनिवर्सिटी मसकन गेट के सामने चार मंजिला इमारत में हुआ। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें ताजा अपडेट्स।

धमाके के बाद का सीन
धमाके के बाद का सीन


नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची में बुधवार को एक बड़ा धमाका हुआ। बता दें कि यह धमाका गुलशन-ए-इकबाल में कराची यूनिवर्सिटी मसकन गेट के सामने चार मंजिला इमारत में हुआ। 

धमाके में तीन की मौत और कई जख्मी

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

इस धमाके में तीन लोगों के मौत की खबर है तो वहीं कई लोग बुरी तरह से जख्मी भी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान के कराची शहर में दो फैक्टरियों की छत गिरी, 14 लोग घायल

घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घर लिया है और इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना भंयकर था कि बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया है।

स्‍थानीय पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि यह विस्‍फोट सिल‍िंडर ब्लास्ट होने की वजह से हुआ है लेकिन विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए बम निरोधक दस्‍ता भी मौके पर पहुंच गये हैं और जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार