कौशल विश्वविद्यालय में हर पाठ्यक्रम में एक सीट कश्मीर के विस्थापित छात्रों के लिए

डीएन ब्यूरो

हरियाणा स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (वीएसयू) के कुलपति राज नेहरू ने मंगलवार को कहा कि विश्वविद्यालय में प्रत्येक पाठ्यक्रम में एक सीट जम्मू कश्मीर से विस्थापित छात्रों के लिए आरक्षित की गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वीएसयू कुलपति राज नेहरू
वीएसयू कुलपति राज नेहरू


जम्मू: हरियाणा स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (वीएसयू) के कुलपति राज नेहरू ने मंगलवार को कहा कि विश्वविद्यालय में प्रत्येक पाठ्यक्रम में एक सीट जम्मू कश्मीर से विस्थापित छात्रों के लिए आरक्षित की गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम ‘‘मिश्रित’’ प्रकृति के हैं और इनमें ‘‘सीखते हुए कमाई करने’’ पर ध्यान दिया जाता है।

नेहरू ने जम्मू कश्मीर के छात्रों का आह्वान किया कि कॅरियर की बेहतर संभावनाओं के लिए कौशल शिक्षा पर ध्यान दें।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के विस्थापित छात्रों का हरियाणा स्थित संस्थान स्वागत करता है।

देश के पहले कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा, ‘‘प्रत्येक पाठ्यक्रम में एक सीट विस्थापित छात्रों के लिए आरक्षित की गयी है।’’

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली के पास पलवल जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है जिसका उद्देश्य ‘स्किल इंडिया’ की सोच को साकार करना है।










संबंधित समाचार