नोएडा में 57 लाख रुपये के साइबर धोखाधड़ी में एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश साइबर अपराध पुलिस ने आमेजन के लॉजिस्टिक पार्टनर के साथ हुए 57 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नोएडा: उत्तर प्रदेश साइबर अपराध पुलिस ने आमेजन के लॉजिस्टिक पार्टनर के साथ हुए 57 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस कथित धोखाधड़ी में शामिल पांच अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के हिसार जिले का रहने वाला आरोनी करण गावा (22) 12वीं पास है और उसे साइबर अपराध शाखा की नोएडा इकाई ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने 2021 में दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में यह गिरफ्तारी की है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें