जन्मदिन पर मायावती ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देश की स्थिति को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती बुधवार को अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
लखनऊः आज अपने जन्मदिन के अवसर पर बसपा प्रमुख मायावती ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार स्वीकार करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होनें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होनें देश के कई मुद्दों पर भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बलिया गोलीकांड पर मायावती का सीएम योगी पर हमला, उठाए कई सवाल
लंबे अर्से बाद यूपी की कानून-व्यवस्था पर हमला बोला है। कमिश्नरी सिस्टम लागू करने पर कहा की बगैर साफ मंशा के क्राइम कंट्रोल नहीं हो सकता। अपनी सरकार का हवाला देते हुए कहा की हमने गलती सामने आने पर अपने पार्टी नेताओं पर भी कठोर कार्रवाई की। इसलिए हम एक अनुशासित पार्टी हैं।
यह भी पढ़ें |
LS Poll: बसपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव, राजनीति से सन्यास को लेकर जानिये क्या बोलीं मायावती
आज बीजेपी के शासनकाल में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर हैं। एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग का आरक्षण खत्म किया जा रहा है। वहीं सीएए और एनपीआर को भी मायावती ने कानून की मंशा के खिलाफ बताया। इस मौके पर उन्होनें ब्लू बुक का विमोचन भी किया।