जिलाधिकारी पर 25 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

ओडिशा पुलिस ने लैटेराइट पत्थर खदान के एक मालिक से 25 लाख रुपये की घूस मांगने के आरोप में नयागढ़ के जिलाधीश रबींद्र नाथ साहू पर मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जिलाधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप
जिलाधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप


भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस ने लैटेराइट पत्थर खदान के एक मालिक से 25 लाख रुपये की घूस मांगने के आरोप में नयागढ़ के जिलाधीश रबींद्र नाथ साहू पर मामला दर्ज किया है।

जिलाधीश की ओर से रिश्वत मांगने के आरोप में तीन और लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

बहरहाल, साहू ने आरोप से इनकार किया और दावा किया कि शिकायतकर्ता ने इसलिए प्राथमिकी दर्ज करायी है क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के एक आदेश को लागू करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें | ओडिशा के नयागढ़ में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त

चम्पागड निवासी सुशांत कुमार बराड़ (35) ने 11 अप्रैल को चांदपुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि साहू तीन अन्य लोगों के साथ 26 जनवरी को रनपुर तहसील में स्थित उसकी खदान पर आए और खदान के पट्टे में छूट दिलाने के लिए उससे रिश्वत मांगी।

प्राथमिकी में जिन तीन अन्य लोगों को नामजद किया गया है उनमें दिलीप कुमार सामंत्रे, दीपक कुमार राउत्रे और गणेश्वर मंधाता शामिल है और सभी नजदीकी गांवों के रहने वाले हैं।

बराड़ ने बताया कि उसने चांदपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी और स्थानीय पुलिस थाने के प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार के बाद नयागढ़ के पुलिस अधीक्षक अलेखा चंद्र पाही से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: रिश्वतखोरी पर यूपी सिडको के 7 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

इसके बाद उसने स्थानीय पुलिस थाने से सहयोग न मिलने पर ओडिशा उच्च न्यायालय का रुख किया था। अदालत ने जिलाधीश पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।










संबंधित समाचार