दो महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की नक्सली घटनाओं में रहीं शामिल

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की 16 नक्सली घटनाओं में शामिल दो महिला नक्सलियों ने राज्य पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (फाइल फोटो)
महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (फाइल फोटो)


सुकमा: छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की 16 नक्सली घटनाओं में शामिल दो महिला नक्सलियों ने राज्य पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि मिलट्री कंपनी की सदस्य रनिता ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कल देर शाम आत्मसमर्पण किया।

रनिता पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित था। जिले के अलावा वह दंतेवाड़ा, नारायणपुर और ओड़िशा की कई नक्सली घटनाओं में शामिल थी। वहीं दूसरी महिला मड़कम पोज्जे पिछले कई साल से नक्सल संगठन के लिए काम कर रही थी। उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। दोनों को प्रोत्साहन राशि दी गई और उन्हें पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार