पीएनबी के बाद अब इस बैंक में हुआ बड़ा घोटाला, सीबीआई ने दर्ज किया केस

डीएन ब्यूरो

देश की बैंकों में चल रहे घोटाले एक के बाद एक सामने आ रहे है। पीएनबी के बाद अब देश में एक और बैंक घोटाला का मामला सामने आया है। पूरी खबर..

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (फाइल फोटो)
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश की बैंकों में चल रहे घोटाले एक के बाद एक सामने आ रहे है। पीएनबी के बाद अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में तकरीबन 389.85 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। सीबीआई ने दास सेठ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कर्ज धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।  

बैंक की शिकायत के 6 महीने बाद सीबीआई ने कंपनी के निदेशकों सभ्य सेठ,कृष्ण कुमार सिंह, रीता सेठ, रवि सिंह एवं एक अन्य कंपनी द्वारका दास सेठ एसईजेड इनकॉर्पोरेशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आप को बता दे कि कंपनी ने रिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 2007 से 2012 के दौरान 389 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। 

वही बैंक ने अपनी जाँच में बताया है कि सभ्य सेठ और कंपनी के अन्य डायरेक्टर्स पिछले 10 महीने से अपने घरों में नहीं है। वही बैंक ने इस बात की भी आशंका जताई है कि सभ्य सेठ और कंपनी के अन्य डायरेक्टर्स भी देश छोड़ कर भाग गए है। 










संबंधित समाचार