Corona Update: पिछले 7 दिनों में तेजी से बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, दिल्ली में हालात चिंताजनक

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 7 दिनों में दोगुने केस सामने आए हैं। साथ ही मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें क्या है इस समय ताजा आंकड़े..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 56,342 हो गई है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में इस संक्रमण से अब तक 1886 लोगों की मौत हुई है जबकि 16,540 लोग इस बीमारी से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 7 दिनों में 23 हजार नए केस सामने आए हैं। अभी देश में एक्टिव केस की संख्या 37 हाजर 916 है। पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले की पुष्टि हुई है और 103 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1300 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें अकेले मुंबई में 680 नए मरीज हैं। अब यहां कुल संक्रमण का आंकड़ा 17 हजार 974 तक पहुंच गया है।

दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटों में 748 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण अब तक कुल 5980 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से एक और मरीज की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 66 पर पहुंच गया है जबकि अब तक कुल 1931 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।










संबंधित समाचार