Police Encounter In Noida: पुलिस मुठभेड़ में 2 वाहन चोर गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस का एक्शन जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार
पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार


नोएडा: पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर, उनके पास से चोरी के 15 दोपहिया वाहन और अवैध हथियार आदि बरामद किये हैं। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वे पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे। सिंह ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इमरान (पुत्र मोहम्मद सलीम) को पैर में गोली लग गई।

यह भी पढ़ें | नोएडा पुलिस मुठभेड़ में घायल समेत दो बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मेरठ निवासी इमरान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इमरान के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि इमरान के ऊपर चोरी के 65 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। सिंह ने बताया कि दूसरे बदमाश को खोज अभियान के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी पहचान आरिफ राणा (पुत्र फहीमुद्दीन) के रूप में हुई है। वह भी मेरठ का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, घायल बदमाश गिरफ्तार दूसरा साथी फरार

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) के अनुसार, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि बदमाश पेशेवर बाइक चोर हैं और बाइक को चुराने के बाद काटकर कबाड़ी को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि आरिफ राणा की निशानदेही पर एक स्थान से चोरी की गई 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। इन बाइक की निगरानी कर रहे सारिक और उस्मान को भी गिरफ्तार किया गया है। 










संबंधित समाचार