Noida: मां ने 2 बच्चों संग छत से लटकर दी जान, परिजनों में कोहराम

डीएन ब्यूरो

यूपी के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार सुबह एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा में दुखद हादसा
ग्रेटर नोएडा में दुखद हादसा


नोएडा: यूपी के नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के पुराना हैबतपुर में घरेलू विवाद के चलते एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ छत की रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान आरती (35), उनकी छह वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटे के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुंचे परिजन तीनों को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Greater Noida: समलैंगिक युवकों को लूटने वाले गैंग का खुलासा, तरीका देख पुलिस के उड़े होश

जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला कि आरती का अपने पति से किसी घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इस विवाद से आहत होकर आरती ने अपने दोनों बच्चों को साथ लिया और घर की ऊपरी मंजिल पर चली गई। वहां उसने रेलिंग से दुपट्टे का फंदा बनाया और अपने बच्चों सहित आत्महत्या कर ली। 

घटना सुबह के समय की बताई जा रही है, जब परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद थे लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

यह भी पढ़ें | Greater Noida: इस नामी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये का माल हुआ स्वाहा










संबंधित समाचार