Himachal Pradesh: कुल्लू में भीषण आग से नौ दुकानें जलकर ख़ाक, मची अफरा तफरी, चार रिहायशी मकान भी हुए राख़
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के बंजार इलाके में सोमवार तड़के पुराने बस स्टैंड के पास आग लगने से नौ दुकानें एवं चार मकान जलकर राख हो गये।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के बंजार इलाके में सोमवार तड़के पुराने बस स्टैंड के पास आग लगने से नौ दुकानें एवं चार मकान जलकर राख हो गये।
कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने ‘डाइनामाइट न्यूज़’ को बताया कि आग की घटना में करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें |
Firebreak In Himachal: चंबा में आग से तीन मंजिला मकान राख, आठ लाख का नुकसान
पुलिस ने बताया कि आग की लपटें उठती देख गश्त पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने दमकल केंद्र को सूचित किया।
उसने बताया कि दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन उससे पहले आग नजदीक की दुकानों एवं मकानों तक फैल चुकी थी क्योंकि मकान पुराने थे एवं उनमें लकड़ी का अधिक उपयोग किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh Fire: कुल्लू में दर्दनाक हादसा, सरवरी में शैड में लगी आग जिंदा जले 80 वर्षीय बुजुर्ग
गर्ग ने बताया कि आग में नौ दुकानें एवं चार मकान पूरी तरह जल गये । उनके अनुसार करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग की वजह का पता नहीं चल पाया है।