Bureaucracy: यूपी में 9 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, नई तैनातियों की सूची जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है, और सोमवार रात को सरकार ने नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में नौ IAS अधिकारियों का तबादला
यूपी में नौ IAS अधिकारियों का तबादला


लखनऊ: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, सोमवार रात को सरकार ने नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस बदलाव के तहत समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन के पद पर तैनात किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसके अतिरिक्त, लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को आयुक्त, खाद एवं रसद विभाग का पद सौंपा गया है। यह बदलाव खाद व रसद के क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन और निगरानी के लिए आवश्यक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के राज्य नोडल अधिकारी हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियों का कार्यभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय को आयुक्त गन्ना एवं चीनी के पद पर तैनात किया गया है। गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को दो महीने के अवकाश पर भेजा गया है, जिससे इस विभाग की गतिविधियों का संचालन क्लब करेंगे।

गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ के पद पर नियुक्त किया गया है, जो प्रदेश में दूध और दुग्ध उत्पादों के क्षेत्र में सुधार लाने का कार्य करेंगे। बी. चंद्रकला को सचिव पंचायती राज बनाया गया है, और उनके पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

यह भी पढ़ें | UP News: उत्तर प्रदेश को मिलेगा नया एक्सप्रेसवे, जुड़ेंगे दो राज्य, इन लोगों को होगा बड़ा फायदा

नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज विभाग का पद दिया गया है।  इसके अलावा, सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के राज्य नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 










संबंधित समाचार