इन विभागों में निकली है 141 रिक्‍त पदों के लिए भर्तियां, ऐसे करे आवेदन..

डीएन ब्यूरो

इन विभागों में प्रबंधक तकनीकी और उप प्रबंधक तकनीकी के पदों के लिए 141 रिक्तियां निकाली हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कब है आवेदन की आखिरी तारीख और कैसे करे अप्लाई..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रबंधक तकनीकी और उप प्रबंधक तकनीकी के पदों के लिए 141 रिक्तियां निकाली हैं। प्राधि‍करण में भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 मई 2019 है।

इन पदों के लिए वह लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में कम से कम स्‍नातक होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में अपेक्षित अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता भी दी जाएगी।

आवेदन अपेक्षित जानकारी/दस्‍तावेजों के साथ सही स्‍पष्‍ट तौर पर भरकर पंजीकृत डाक के माध्‍यम से एनएचआई के कार्यालय भेजने होंगे। यदि आवेदन निश्चित तारीख के बाद पहुंचते हैं तो उन पर विचार नहीं किया जाएगा। 

कैसे करें आवेदन

आवेदन का तरीका – ऑफलाइन 
आवेदन की अंतिम तारीख - 8 मई 2019

पदों की जानकारी 

प्रबंधक (तकनीकी) - 24 पद
उप प्रबंधक (तकनीकी) - 117 पद

योग्‍यता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्‍नातक।
संबंधित क्षेत्र में अपेक्षित अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता। 

वेतनमान 

प्रबंधक (तकनीकी) - वेतन बैंड 3 (15600 - 39100), ग्रेड पे रुपये 7600 के साथ 7 वें सीपीसी के 12वीं के स्‍तर के अनुसार। 
उप प्रबंधक (तकनीकी) - वेतन बैंड 3 (15600 - 39100), ग्रेड पे रुपये 6600 के साथ 7वीं सीपीसी के 11वीं के स्‍तर के अनुसार। 
नोट - अधिक जानकारी के लिए www.nhai.gov.in पर जाएं।










संबंधित समाचार