Arunachal Pradesh: निर्विरोध चुने गये विधायक त्सेरिंग ल्हामू ने विधानसभा में ली शपथ

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवनिर्वाचित विधायक त्सेरिंग ल्हामू ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवनिर्वाचित विधायक त्सेरिंग ल्हामू ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली।

विधानसभा अध्यक्ष पी. डी. सोना ने यहां विधानसभा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में ल्हामू को पद की शपथ दिलाई। ल्हामू तवांग जिले में लुमला विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई हैं।

सोना ने ल्हामू के लुमला विधानसभा सीट से निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि विधायक सदन की गरिमा को बनाए रखेंगी और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगी।

ल्हामू ने बाद में पत्रकारों से कहा कि वह अपने पति जैम्बी ताशी द्वारा शुरू किए गए सभी लंबित कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगी। ताशी ने 2009 से लगातार तीन बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

ल्हामू ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख जे. पी. नड्डा ने मुझमें भरोसा जताया। मैं भाजपा के सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास मंत्र के साथ काम करूंगी और अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास को हकीकत बनाऊंगी।’’

पिछले साल नवंबर में ताशी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक था, जो 27 फरवरी को हुआ था। राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल होने की संभावना है।










संबंधित समाचार