Weather Forecast: राजस्थान में सक्रिय हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, कई हिस्सों में बारिश के आसार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में इस सप्ताह के आखिर तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिससे कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय


जयपुर: राजस्थान में इस सप्ताह के आखिर तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिससे कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के पश्चिमी भागों में 15 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

इस विक्षोभ का सर्वाधिक असर 16-17 अक्टूबर को रह सकता है। विक्षोभ के चलते जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

इसी तरह 18 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिन में अच्छी खासी गर्मी पड़ रही है। बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान फलौदी में 38.2 डिग्री, गंगानगर में 38.0 डिग्री, बीकानेर में 37.5 डिग्री, संगरिया में 37.4 और चूरू में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।










संबंधित समाचार