Corona Update in India: कोरोना के बढ़ते मामले बना रहे नया रिकॉर्ड, तेजी से बढ़ रही मरीजों की तादाद

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के कारण हालत और बुरे होते जा रहे हैं। भारत में भले ही लॉकडाउन 4.0 शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना के मामले आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में कोरोना के बढ़ते मामले प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। 

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। कोरोना पीड़ितों की तादाद 125101 पहुंच चुकी है। इस बीमारी से पीड़ित 3720 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 51784 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या 69597 है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6654 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही 137 लोगों की जान भी गई है।

वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में लॉकडाउन खुलने  के बाद पिछले 24 घंटे के अंदर 14 नए हॉटस्पॉट बने, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हॉटस्पॉट का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 92 पहुंच गई है। हालांकि इसी दौरान दिल्ली का एक इलाका कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर भी हुआ है।










संबंधित समाचार