नई दिल्ली: मारुति, हुंदै, टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री ने अप्रैल मे पकड़ी रफ्तार

डीएन ब्यूरो

एसयूवी गाड़ियों की मांग में मजबूती बने रहने से देश की प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर और टाटा मोटर्स की थोक बिक्री में अप्रैल में 10 प्रतिशत से अधिक उछाल आया।

मारुति, हुंदै, टाटा मोटर्स (फाइल)
मारुति, हुंदै, टाटा मोटर्स (फाइल)


नई दिल्ली: एसयूवी गाड़ियों की मांग में मजबूती बने रहने से देश की प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर और टाटा मोटर्स की थोक बिक्री में अप्रैल में 10 प्रतिशत से अधिक उछाल आया।

सोमवार को प्रमुख वाहन कंपनियों ने अप्रैल महीने के थोक बिक्री आंकड़े जारी किए जिनसे देश में वाहन उद्योग की रफ्तार कायम रहने के संकेत मिले। बीते महीने कुल वाहन बिक्री 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3.31 लाख इकाई हो गई जबकि अप्रैल, 2022 में 2.93 लाख वाहनों की थोक बिक्री हुई थी।

देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि अप्रैल में उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,37,320 इकाई हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,21,995 वाहन बेचे थे।

हालांकि इस अवधि में एमएसआई की छोटी कारों- आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 14,110 इकाई रह गई लेकिन स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 74,935 इकाई हो गई।

एमएसआई ने अप्रैल में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा के यूटिलिटी वाहन खंड में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और उसने 36,754 वाहन बेचे।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सेमीकंडक्टर की किल्लत होने से अप्रैल में कंपनी के उत्पादन पर असर पड़ा लेकिन एसयूवी खंड में उसकी बाजार हिस्सेदारी साल भर पहले के 12.6 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई।

हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 49,701 इकाई हो गई जो साल भर पहले 44,001 इकाई थी। हालांकि, अप्रैल में कंपनी का निर्यात एक साल पहले के 12,200 वाहनों से घटकर 8,500 इकाई पर आ गया।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हाल में पेश की गई नई वरना कार को लेकर ग्राहकों से बढ़िया रुझान देखने को मिला है। जल्द ही आने वाली एसयूवी ‘हुंदै एक्सटर’ से यह सिलसिला आगे भी कायम रहने की उम्मीद है।’’

टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की थोक बिक्री घरेलू बाजार में 13 प्रतिशत बढ़कर 47,007 इकाई हो गई जबकि अप्रैल, 2022 में उसने 41,587 वाहनों की आपूर्ति की थी।

किआ इंडिया ने बीते महीने घरेलू आपूर्ति में 22 प्रतिशत की उच्च वृद्धि दर्ज करते हुए 23,216 वाहनों की थोक बिक्री की। एक साल पहले समान अवधि में उसने 19,019 वाहन बेचे थे।

तेजी के इस दौर में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की थोक बिक्री छह प्रतिशत घटकर 14,162 इकाई रह गई। कंपनी ने अप्रैल, 2022 में घरेलू बाजार में 15,086 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि उसने परिचालन क्षमता, उत्पादकता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए मशीनरी और उपकरणों के रखरखाव को 24-28 अप्रैल, 2023 तक एक सप्ताह के लिए विनिर्माण बंद किया था।

निसान मोटर इंडिया ने अप्रैल में घरेलू बाजार में 2,617 वाहनों की आपूर्ति की, जो एक साल पहले की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।

वहीं एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि अप्रैल, 2023 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर दोगुना होकर 4,551 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने अप्रैल, 2022 में 2,008 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की थी।

 










संबंधित समाचार