Rahul Gandhi: ईडी के समक्ष फिर पेश हुए राहुल गांधी, पूछताछ जारी, कांग्रेसियों का प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद सोमवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए और जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ईडी के समक्ष फिर पेश हुए राहुल (फाइल फोटो)
ईडी के समक्ष फिर पेश हुए राहुल (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद सोमवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए और जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है।

राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह 11 बजकर करीब पांच मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे।

कांग्रेस नेताओं द्वारा जंतर-मंतर पर सत्याग्रह किया जा रहा है। ये प्रदर्शन अग्निपथ योजना के खिलाफ और राहुल गांधी से हो रही पूछताछ के खिलाफ किया जाएगा। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह 10.30 बजे जंतर मंतर पहुंचे।.जंतर मंतर पर कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो चुका है। मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला , शक्ति सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी जंतर मंतर पर सत्यमेव जयते ओर सत्याग्रह प्रदर्शन में भाग ले रहे है। यहां कई अन्य नेता भी पहुंचेंगे। प्रशासन ने केवल 1000 लोगों को ही प्रदर्शन में शामिल होने की इजाजत दी है। 

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi: राहुल पांचवें दिन भी ईडी कार्यालय पहुंचे, पूछताछ जारी

पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने 52 वर्षीय राहुल गांधी से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए थे।

उन्हें गत शुक्रवार को फिर से जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मां सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख कर उन्हें शुक्रवार (17 जून) के लिए निर्धारित पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया। ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और 20 जून को पेश होने के लिए कहा।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन, टायर जलाकर जताया विरोध

कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है। (भाषा)










संबंधित समाचार