कश्मीर में लक्षित हत्याओं को लेकर केजरीवाल ने दिया बयान, बोले- 1990 का दौर आया वापस
अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर घाटी में लक्षित हत्या की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार हत्याओं को रोकने और इस पर गंदी राजनीति करने में विफल रही है। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर घाटी में लक्षित हत्या की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार हत्याओं को रोकने और इस पर “ गंदी ” राजनीति करने में विफल रही है। केजरीवाल का यह बयान जम्मू-कश्मीर में लक्षित हत्या की घटनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर परिसर में आप (आम आदमी पार्टी) द्वारा आयोजित एक जन आक्रोश रैली में सामने आया। मुख्यमंत्री ने कहा, ''घाटी में 1990 का दौर वापस आ गया है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
महारैली में गरजे अरविंद केजरीवाल ,दिल्ली के बाद किन राज्यों में आएगा अध्यादेश