मायावती ने राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने वाले नेता को बीएसपी से किया बाहर

डीएन ब्यूरो

बहुजन समाज समाज पार्टी के नये उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बयान देना काफी भारी पड़ा। बसपा सुप्रीमों मायावती ने जयप्रकाश सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पूरी खबर..

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करती बसपा मायावती
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करती बसपा मायावती


नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमों मायावती ने कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने वाले नेता जय प्रकाश सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मायावती ने कहा कि बसपा इस तरह किसी के खिलाफ व्यक्तिगत बयान नहीं देती है। जय प्रकाश सिंह हाल ही में बसपा के उपाध्यक्ष बनाये गये थे। जय प्रकाश ने अपने एक बयान में राहुल गांधी को विदेशी बताया था।

मंगलवार को खुद बीएसपी सुप्रीमो मायावती मीडिया के सामने आईं और जय प्रकाश को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोऑर्डिनेटर पद से हटाने का ऐलान किया।

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायावती ने कहा कि जय प्रकाश सिंह द्वारा राहुल के खिलाफ दिया गया बयान पूरी तरह निजी बयान है, जो उनकी व्यक्तिगत मानसिक उपज है, जिसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। मायावती ने कहा पार्टी की साफ नीति है। बसपा किसी के खिलाफ व्यक्तिगत बयानबाजी नहीं करती। 

मायावती ने कहा कि जय प्रकाश का बयान उनकी व्यक्तिगत सोच है और पार्टी उससे इत्तेफाक नहीं रखती। उन्होंने पार्टी नेताओं को सख्त हिदायत भी दी कि नेता पार्टीलाइन से अलग कुछ भी न बोलें। 










संबंधित समाचार