Corona in Rajasthan: प्रतापगढ़ में नए कोरोना मरीज आए सामनें, बढ़ा आंकड़ा

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं राजस्थान में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है कोरोना मरीजों के ताजा आंकड़े..

राजस्थान में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (फाइल फोटो)
राजस्थान में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (फाइल फोटो)


प्रतापगढ़ः जिले में रविवार के दिए एक बार फिर से कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। जिससे पूरे राजस्थान में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: अलवर भिवाड़ी प्रवासी मजदूरों की आवाजाही जारी, की जा रही तैयारियां

यह भी पढ़ें | Corona Update: कोरोना प्रभावित राजस्थान के इन जिलों में अब एक भी मरीज नहीं

जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के धोलापानी का रहने वाले एक युवक की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जिले में पिछले दिनों एक टीबी के मरीजी की मृत्यु के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इससे पहले एक दंपत्ति भी कोरोना पॉजिटिव आया था, जिनका उपचार होने के बाद वह ठीक हो चुके थे, जिले के छोटीसादड़ी के बम्बोरी में भी पहले एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुका है, अब एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि के बाद क्षेत्र में भय का माहौल हो गया है।

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को लेकर अलवर से स्पेशल ट्रेन हुई रवाना.. 

यह भी पढ़ें | Rajasthan: लॉकडाउन के दौरान डेढ़ महीने बाद खुली शराब की दुकानें, लोगों ने किया सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन

लॉकडाउन 4 के शुरू होने से पहले एक फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज के आ जाने से जिले में जो छूट मिलने वाली है उस पर भी ग्रहण लग सकता है। बीसीएमएचओ डॉ ने बताया की कोरोना पॉजिटिव आया मरीज छोटीसादड़ी उपखंड के धोलापानी के नावनखेड़ा का रहने वाला है।










संबंधित समाचार