भारत और चीन के साथ संबंधों को लेकर नेपाल के शीर्ष नेता का बड़ा बयान आया सामने, जानिये क्या कहा
नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली अगली गठबंधन सरकार के तहत नेपाल, भारत और चीन के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेगा, जो आगामी चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। सत्ताधारी दल के एक शीर्ष नेता ने यह बात कही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
काठमांडू: नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली अगली गठबंधन सरकार के तहत नेपाल, भारत और चीन के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेगा, जो आगामी चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। सत्ताधारी दल के एक शीर्ष नेता ने यह बात कही।
यह भी पढ़ें |
भारत -नेपाल ने व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की जताई प्रतिबद्धता
नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश मान सिंह ने यह भी कहा कि नेपाल को अपनी विदेश नीति में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है और अगर उसके किसी पड़ोसी के साथ विवाद हैं, तो वह बातचीत और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें हल करने की कोशिश करेगा। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
चीन को लगेगा झटका: प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर प्रचंड आयेंगे भारत