बिहार: नक्सलियों ने की एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, डाइनामाइट से उड़ाया घर

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस एनकाउंटर में 27 नक्सलियों की मौत के बीच बिहार में नक्सलियों ने एक बड़ी बारदात को अंजाम दिया है। यहां माओवादियों ने चार लोगों की हत्या कर दी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

नक्सलियों ने घर को विस्फोट से उड़ाया
नक्सलियों ने घर को विस्फोट से उड़ाया


गया: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एनकाउंटर में 27 नक्सलियों की मौत के बीच बिहार के गया में नक्सलियों ने एक बड़ी बारदात को अंजाम दिया है।  नक्सलियों ने यहां एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। बताया जाता है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में इन ग्रामीणों की हत्या को अंजाम दिया और एक व्यक्ति के घर को डाइनामाइट विस्फोट से उड़ा दिया।   

यह घटना गया जनपद के डुमरिया थाना क्षेत्र में मोनबार की है। शनिवार की रात यहां भाकपा माओवादी ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए यहां रहने वाले सरयू सिंह भोक्ता के घर को डाइनामाइट विस्फोट करके ध्वस्त कर दिया और पुलिस मुखबिर करने के शक में चार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के अंजाम देने के बाद नक्सली मृतकों के घर के बाहर पर्चा भी चस्पा किया है। 

पुलिस का कहना है कि पंचायत चुनाव में व्यवधान पैदा करने के लिए नक्सलियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है। पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराया जा सके। नक्सलियों द्वारा सरयू भोक्ता के घर को डायनामाइट लगाकर डुमरिया में उड़ाया गया है। उस मकान में रह रहे सरयू भोक्ता के दो बेटे व उनकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। 










संबंधित समाचार