राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम जल्द शुरू करेगा ये बड़ा काम, ओटीटी सेवा को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) हालिया कुछ वर्षों में “पिछड़ गया” है लेकिन यह जल्द ही यह फिर से फिल्मों को समर्थन देना शुरू कर देगा और इसकी खुद की ओटीटी सेवा होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा
सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा


मुंबई: राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) हालिया कुछ वर्षों में “पिछड़ गया” है लेकिन यह जल्द ही यह फिर से फिल्मों को समर्थन देना शुरू कर देगा और इसकी खुद की ओटीटी सेवा होगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि “गांधी” और “जाने भी दो यारों” सरीखी फिल्मों को समर्थन देने वाले एनएफडीसी की जल्द ही नेटफ्लिक्स जैसी ओवर द टॉप (ओटीटी) सेवा भी होगी, जहां कोई भी इसकी फिल्में देख सकेगा।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त की

चंद्रा ने यहां वार्षिक ‘फिक्की फ्रेम्स’ समारोह में कहा, “हमें लगता है कि एनएफडीसी पिछले 8-10 साल में पिछड़ गया है। हमें दोबारा वापसी करने की जरूरत है। हमें युवा फिल्मकारों को समर्थन देने की जरूरत है, जिन्हें बाजार में उस तरह पहुंच नहीं मिल पाई है। हम एनएफडीसी का ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लेकर आएंगे।”










संबंधित समाचार