नागपुर: ईडी ने रियल एस्टेट कारोबारी की संपत्तियों पर की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को नागपुर शहर में दो रियल एस्टेट कारोबारियों की 17 संपत्तियों पर छापेमारी की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नागपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को नागपुर शहर में दो रियल एस्टेट कारोबारियों की 17 संपत्तियों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महदिया और संदेश सिटी के मालिक रम्मू उर्फ रामदेव अग्रवाल की संपत्तियों पर तलाशी की कार्रवाई जारी रही है।
यह भी पढ़ें |
यूपी से दिल्ली तक बनारस के कारोबारी के 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 2000 करोड़ के फ्रॉड का मामला
करीब 50 कर्मियों की एक ईडी टीम सुबह अग्रवाल के रामदासपेठ स्थित आवास पर पहुंची और साथ ही संदेश सिटी ग्रुप और संदेश इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालयों में भी तलाशी शुरू की गई।
अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई पूरी होने के बाद आगे की जानकारी मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें |
कालेधन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, देशभर के 300 कंपनियों पर एक साथ मारा छापा