International: म्यांमार करेगा भारत के साथ व्यापार में बढ़ावा, करेंगे ये काम

डीएन ब्यूरो

म्यांमार भारत के सीमावर्ती राज्यों के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के लिये मणिपुर में नदी पर नये पुल का निर्माण करेगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


यांगून: म्यांमार भारत के सीमावर्ती राज्यों के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के लिये मणिपुर में नदी पर नये पुल का निर्माण करेगा। म्यांमार के चिन प्रांत के पथ परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भारत के मणिपुर की सीमा पर स्थित नदी पर नया पुल बनाने की योजना है।

यह भी पढ़ें: PM Modi भारत, सऊदी अरब के बीच सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग बढ़ रहा है 

मानसॉन्ग नामक इस पुल का निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू होगा। इस पुल को मौजूदा झूलते हुए पुल से सटे तिदिम और रीड सीमावर्ती शहरों के निकट बनाया जाएगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार