मुज़फ्फरनगर: 18 दिन से धरनारत शिक्षकों के चेहरों पर लौटी रौनक, समर्थन में आए दो भाजपा विधायक

डीएन संवाददाता

विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 18 दिन से बीएसए कार्यालय में धरने पर बैठे शिक्षकों के चेहरों पर आज उस समय रौनक लौट आयी जब उनके प्रदर्शन के समर्थन में भाजपा के दो विधायक भी मैदान में उतर आये। पूरी खबर..

शिक्षकों के समर्थन में धरने पर बैठे विधायक
शिक्षकों के समर्थन में धरने पर बैठे विधायक


मुज़फ्फरनगर: विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों के समर्थन में भाजपा के दो विधायक भी आ गये है। विधायकों के समर्थन के बाद शिक्षकों के इस धरने को जहां मजबूती मिलती हुई दिख रही है वहीं इसके कई सियासी मतलब भी निकाले जा रहे है।

यह भी पढ़ें | Karnataka Politics: विधायक के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा को रद्द करना पड़ा रोड शो

शिक्षकों का यह धरना-प्रदर्शन पिछले 18 दिन से बीएसए कार्यालय में चल रहा है, लेकिन शिक्षकों की सुध लेने के लिए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पंहुचा।

यह भी पढ़ें | शिक्षामित्रों को 25 अंको का वेटेज देने से BTC उम्मीदवारों में नाराजगी

भाजपा के विधायक भी शिक्षकों के धरने व उनकी मांग को लेकर समर्थन में उतर आये है। प्रशासनिक अधिकारियों में शिक्षकों के धरने पर 2 विधायकों के बैठने से हड़कंप मचा हुआ है। योगी राज में धरने पर बैठने को मजबूर हुए बीजेपी विधायकों से सियासी हलचल भी तेज हो गयी है। माना जा रहा है कि विधायकों ने ऐसा करके शिक्षकों के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया है, लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि अब शिक्षकों की मांग कब तक पूरी होती है। 










संबंधित समाचार