यूपी पुलिस को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने कुछ इस तरह दिया चकमा, सिपाहियों को बंद कर पत्नी संग कस्टडी से हुआ फरार

डीएन संवाददाता

यूपी पुलिस लापरवाही को लेकर सवालों के घेरे में है। कई संगीन अपराधों में वांछित एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पुलिस कस्टडी से दिनदहाड़े फरार हो गया। हिस्ट्रीशीटर के फरार होने से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये इस पूरे मामले को

पुलिस कस्टडी से फरार हुआ कुख्यात हिस्ट्रीशीटर फहीम
पुलिस कस्टडी से फरार हुआ कुख्यात हिस्ट्रीशीटर फहीम


मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में शातिर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच यूपी पुलिस एक बड़ी लापरवाही को लेकर सवालों के घेरे में है। कई गंभीर अपराधों में वांछित यूपी के एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को इस कदर चकमा दिया कि पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। कोर्ट में पेशी के दौरान यह हिस्ट्रीशीटर दिनदहाड़े पत्नी के साथ फरार हो गया। अब हिस्ट्रीशीटर की तलाश में कई थानों की पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है। 

मामला बिजनौर जेल में बंद कांठ थाना क्षेत्र का है। डेढ़ साल से बिजनौर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर फहीम की गुरूवार को हत्या के एक मामले में मुरादाबाद कोर्ट में पेशी होनी थी। बिजनौर पुलिस लाइन के दो सिपाही राहुल कुमार और दिनेश कुमार सिंह उसे रोडवेज बस से बिजनौर जेल से मुरादाबाद न्यायालय में पेशी के लिए लेकर आए। दोपहर को कचहरी के पास पहुंचते ही फहीम ने सिपाहियों से उसकी पत्नी आसमा के बीमार होने की बात कही। हिस्ट्रीशीटर फहीम ने दोनों सिपाहियों को बताया कि उसकी पत्नी आसमा पास में ही पाकबड़ा में हाशमपुर चौराहे पर उसकी बहन नरगिस और बहनोई राशिद के घर में मौजूद है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर फहीम के इस निवेदन को सिपाहियों ने मान लिया। सिपाही फहीम को लेकर कचहरी के बाहर खड़ी कार में बैठ गये और पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हाशमपुर चौराहे के लिये निकले। शातिर फहीम ने हाशमपुर चौराहे के बताये गये मकान पर दोनों सिपाहियों को ङर की पहली मंजिल पर बने कमरे में बैठा दिया और उन्हें नाश्ता कराया। इसी दौरान फहीम और उसकी पत्नी आसमा ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सिपाही जिस कार से फहीम को लेकर आये थे, हिस्ट्रीशीट फहीम और उसकी पत्नी उसी कार में बैठकर फरार हो गए।

फहीम के पुलिस को चक्मा देकर फरार होने की सूचना मिलते ही बिजनौर और मुरादाबाद के साथ ही आस-पास के जनपदों की पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने हिस्ट्रशीटर की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमे लगा दी हैं। हिस्ट्रीशीटर के फरार होने से दोनों जनपदों के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कई टीमें फहीम की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक पुलिस को कई सफलता नहीं मिल सकी। 

एसपी के निर्देशों पर लापरवाही बरतने के आरोप में हिस्‍ट्रीशीटर के साथ गये दोनों सिपाहियों गिरफ्तार कर लिया गया।

हिस्ट्रीशीटर की क्राइम कुंडली

पुलिस कस्टडी से फरार हिस्‍ट्रीशीटर कांठ थाना क्षेत्र की नगर पंचायत ऊमरीकलां का रहने वाला है। उसे फहीम उर्फ एटीएम के नाम से जानता जाता है और वह सालों के एक शातिर अपराधी है। फहीम के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं। दो साल पहले पुलिस ने उसकी लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की थी। फहीम के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, रोड होल्डअप, फिरौती जैसी बड़े अपराधों को लेकर बरेली, हापुड़, गाजियाबाद, बदायूं, नोएडा के अलावा हरियाणा के गुडगांव और उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 24 मुकदमे दर्ज है। 










संबंधित समाचार