Maharashtra Political Crisis : राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के आदेश को संजय राउत ने कानून और संविधान के खिलाफ बताया
महाराष्ट्र के राज्यपाल उद्धव सरकार से कल सदन में बहुमत साबित करने को कहा है। राजभवन की ओर से लिखी गई चिट्ठी के मुताबिक, 30 जून को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच राज्यपाल ने कल फ्लोर टेस्ट का आदेश जारी किया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार से कल सदन में बहुमत साबित करने को कहा है। हालांकि, शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे कानून और संविधान के खिलाफ बताया है। शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने रा्ज्यपाल के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट आज शाम पांच बजे इस मामले पर सुनवाई करेगा।
इससे पहले राजभवन की ओर से लिखी गई चिट्ठी के मुताबिक, 30 जून को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी और शाम 5 बजे तक इसे खत्म किया जाएगा। इस पूरे कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके मद्देनजर विधानसभा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: विधानसभा के अध्यक्ष ने विशेषाधिकार समिति गठित की
हालांकि, शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे कानून और संविधान के खिलाफ बताया है।
संजय राउत का कहना है कि राज्यपाल की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने को कानून और संविधान के खिलाफ बताया है। उन्होंने राज्यपाल के इस आदेश के खिलाफ हम उच्चतम न्यायालय में अपनी बात रखेंगे। उनका कहना है कि चूंकि 16 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने का मामला पहले से ही कोर्ट में लंबित है, ऐसे में विशेष सत्र बुलाए जाने का आदेश गैर-कानूनी है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Assembly: 6,383 करोड़ रुपये की पूरक मांगें पेश, ग्रामीण योजनाओं पर जोर