Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, शोक में डूबा देश

डीएन ब्यूरो

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में निधन (Passes Away) हो गया है। वह कोरोना की जंग हार गईं हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

लता मंगेशकर का निधन (फाइल फोटो)
लता मंगेशकर का निधन (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: सैंकड़ों कालजयी गानों को अपनी आवाज देने वाली लता दीदी आज अनंत यात्रा पर चली गईं हैं। स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में मुंबई में निधन (Passes Away) हो गया है। वह कोरोना की जंग हार गईं हैं।

लता दी पिछले लगभग एक महीने से बीमार चल रही थीं और मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। लता दीदी के निधन की खबर से लाखों लोग मायूस हैं। मनोरंजन की दुनिया में सन्नाटा पसर गया है। 

लता मंगेशकर 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाईं गईं थीं, जिसके बाद से वह अस्पताल में थीं। डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में रखा ता। दो दिन के लिए उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया था लेकिन जैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी फिर से लता दीदी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर लाया गया था। आखिरकार उन्होंने दुनिया का अलविदा कह दिया।










संबंधित समाचार