समलैंगिक छात्र ने किया ये बड़ा दावा, शिक्षण संस्थान पर लगाये ये गंभीर आरोप, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मुंबई के 'टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज' (टीआईएसएस) के छात्र संघ अध्यक्ष ने दावा किया है कि संस्थान परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान 'अनुचित' पोशाक को लेकर उसके साथ भेदभाव किया गया। खुद को समलैंगिक (क्वीर) मानने वाले छात्र ने आरोप लगाया कि संस्थान का पहनावे को लेकर यह रवैया सही नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


मुंबई: मुंबई के 'टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज' (टीआईएसएस) के छात्र संघ अध्यक्ष ने दावा किया है कि संस्थान परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान 'अनुचित' पोशाक को लेकर उसके साथ भेदभाव किया गया। खुद को समलैंगिक (क्वीर) मानने वाले छात्र ने आरोप लगाया कि संस्थान का पहनावे को लेकर यह रवैया सही नहीं है।

वहीं, टीआईएसएस के एक प्रोफेसर ने कहा कि संस्थान अपनी समावेशी प्रकृति के लिए जाना जाता है और यदि इस तरह की कोई घटना हुई है जहां किसी छात्र के साथ भेदभाव किया गया है तो वे इस मामले को देखेंगे।

यह कथित घटना 25 मार्च को उस वक्त हुई जब, 'आंबेडकर राष्ट्रवाद, और समकालीन सहयोगी सक्रियता की आवश्यकता' पर एक भाषण का आयोजन किया गया था।

छात्र संघ के अध्यक्ष प्रतीक पर्मे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'मुझे छात्रों के संघ के प्रतिनिधि के रूप में 'आंबेडकर मेमोरियल व्याख्यान' में मेहमानों का स्वागत करने और कुछ अन्य औपचारिकताओं को लेकर आमंत्रित किया गया था। मैं शाम को करीब छह बजे सामान्य पोशाक में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। यह एक ब्लाउज और एक स्कर्ट थी।'

यह भी पढ़ें | आईआईटी छात्र की आत्महत्या : परिवार ने जाति आधारित भेदभाव के पहलू से जांच की मांग की

पर्मे ने दावा किया कि करीब सात बजे एक प्रोफेसर और आयोजन समिति के कुछ सदस्यों ने उससे कहा, 'इस तरह के आयोजन के लिए, आप ऐसा कुछ नहीं पहन सकते हैं।'

पर्मे ने कहा कि अगर संस्थान छात्रों के पहनावे पर अंकुश लगाना चाहता है, तो यह ठीक नहीं है।

उसने कहा, 'एक आदिवासी होने के अलावा, मैं एक समलैंगिक भी हूँ। मैंने यह महसूस किया कि मेरी समलैंगिकता के कारण मुझे संघ का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति नहीं दी गई।

छात्र संघ नेता ने कहा, 'मैं वास्तव में अपमानित महसूस कर रहा था। मेरे अधिकार और मेरी स्वतंत्रता पर अंकुश लगा दिया गया। मुझे प्रतिनिधित्व करने की अनुमति नहीं थी।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

वहीं, टीआईएसएस के एक प्रोफेसर ने कहा, यह देश का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां लिंग-तटस्थ छात्रावास है।

प्रोफेसर ने कहा कि टीआईएसएस को अपनी समावेशी प्रकृति के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा, 'अगर इस तरह की कोई घटना हुई है जहां कोई छात्र अपने साथ भेदभाव महसूस करता है, तो हम इस मामले को देखेंगे।'










संबंधित समाचार