Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्तार अंसारी और उसके कई करीबियों के कई ठिकानों पर दिल्ली, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)


लखनऊ/नई दिल्ली: जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने (ईडी) ने मुख्तार और उसके करीबियों के पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर, मऊ समेत मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

ताजा जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार के लगभग 11 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी की अलग-अलग टीमें मुख्तार के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें | Child Pornography in UP: सिद्धार्थनगर से जुड़े ऑनलाइन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के तार, CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये पूरा मामला

ईडी ने मुख्तार अंसारी के करीबी विक्रम अग्रहरी और गणेश मिश्रा के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। अंसारी का मुहम्मदाबाद स्थित घर पर भी ईडी ने छापेमारी की है। मुख्तार के एक और अन्य करीबी खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी ईडी के छापे पड़े हैं।

मुख्तार पर जांच एजेंसियां लगातार अपना शिकंजा कसती जा रही है। पंजाब की आप सरकार ने हाल ही में मुख्तार अंसारी के रूपनगर जेल में बंद होने पर VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप में जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में भी मुख्तार पर जल्द शिकंजा कसा जा सकता है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार