Politics: गुना घटना पर घिरी MP सरकार, मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के गुना में किसान परिवार के साथ प्रशासन की बर्बरता हैरान करने वाली है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है और सरकार से सावल कर रहा है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी सरकार को निशाने पर लिया है। पढ़ें पूरी खबर..

मायावती (फाइल फोटो)
मायावती (फाइल फोटो)


लखनऊः मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ प्रशासन की बर्बरता हैरान करने वाली है। इस घटना को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एमपी पुलिस की क्रूर करतूत, गरीब परिवार पर टूटा खाकी का कहर, जमकर बरसाई लाठियां

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मध्यप्रदेश के गुना में एक गरीब की फसल उजाड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और आज कहा कि यह सरकार भी कांग्रेस की तरह ही काम कर रही है।

बसपा प्रमुख ने गुना की घटना को लेकर आज दो ट्वीट किये। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि गुना पुलिस और प्रशासन द्धारा अतिक्रमण के नाम पर कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बर्बाद कर दिया गया। जिससे दलित दंपत्ति आत्महत्या के प्रयास के लिये मजबूर हो गया। यह अति क्रूर और शर्मनाक है। इस घटना की देशव्यापी निंदा स्वाभाविक है। सरकार इस पर जल्द कार्रवाई करे।

यह भी पढ़ें: गरीब किसान परिवार पर हुई पुलिसिया बर्बरता पर भड़के राहुल गांधी, शिवराज सरकार पर साधा निशाना 

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि एक ओर तो भाजपा और इसकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है जबकि दूसरी ओर उन्हें उजाड़ने की घटना आम है। यह पहले कांग्रेस के शासन में हुआ करता था। उन्होंने सवाल उठाया कि दोनों सरकारों में क्या अंतर है।










संबंधित समाचार