Politics: गुना घटना पर घिरी MP सरकार, मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश के गुना में किसान परिवार के साथ प्रशासन की बर्बरता हैरान करने वाली है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है और सरकार से सावल कर रहा है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी सरकार को निशाने पर लिया है। पढ़ें पूरी खबर..
लखनऊः मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ प्रशासन की बर्बरता हैरान करने वाली है। इस घटना को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी पुलिस की क्रूर करतूत, गरीब परिवार पर टूटा खाकी का कहर, जमकर बरसाई लाठियां
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मध्यप्रदेश के गुना में एक गरीब की फसल उजाड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और आज कहा कि यह सरकार भी कांग्रेस की तरह ही काम कर रही है।
1. मध्यप्रदेश के गुना पुलिस व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बबार्द करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर व अति-शर्मनाक। इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक। सरकार सख्त कार्रवाई करे।
यह भी पढ़ें | Politics: करोड़ों गरीब मजदूरों के हितों के लिये सार्थक कदम उठाये सरकार-मायावती
— Mayawati (@Mayawati) July 16, 2020
बसपा प्रमुख ने गुना की घटना को लेकर आज दो ट्वीट किये। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि गुना पुलिस और प्रशासन द्धारा अतिक्रमण के नाम पर कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बर्बाद कर दिया गया। जिससे दलित दंपत्ति आत्महत्या के प्रयास के लिये मजबूर हो गया। यह अति क्रूर और शर्मनाक है। इस घटना की देशव्यापी निंदा स्वाभाविक है। सरकार इस पर जल्द कार्रवाई करे।
2. एक तरफ बीजेपी व इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है जबकि दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम हैं जिस प्रकार से पहले कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ करती थी, तो फिर दोनों सरकारों में क्या अन्तर है? खासकर दलितों को इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए।
यह भी पढ़ें | Politics: मायावती बोलींं- प्रवासी मजदूरों को रोजी-रोटी उपलब्ध कराना सरकारकी असली परीक्षा
— Mayawati (@Mayawati) July 16, 2020
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि एक ओर तो भाजपा और इसकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है जबकि दूसरी ओर उन्हें उजाड़ने की घटना आम है। यह पहले कांग्रेस के शासन में हुआ करता था। उन्होंने सवाल उठाया कि दोनों सरकारों में क्या अंतर है।