हैरान मत हों आप! ये मोटरसाइकिल का शोरुम नहीं है, ये चोरी की गाड़ियां है

डीएन संवाददाता

आपने तमाम गाड़ियों के शोरुम पर एक साथ अनगिनत एक से एक मोटरसाइकिलें देखी होंगी लेकिन यदि किसी एसपी के दफ्तर के बाहर एक साथ तमाम गाड़ियां आपको दिखें तो माजरा कुछ चौंकाने वाला अपने आप हो जायेगा। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते एसपी
मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते एसपी


महराजगंज: एक संदिग्ध मोटरसाइकिल से बड़े अंर्तजनपदीय गाड़ी चोर गिरोह का पर्दाफाश होगा, इसकी कल्पना एसपी प्रदीप गुप्ता ने शायद ही की हो।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसपी जब से आये हैं तब से आकस्मिक चेकिंग पर जमकर जोर दे रहे हैं। उनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस चिउरहां के पास खड़ी हुई तभी उन्हें एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखा, जिसे हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक गाड़ी को मोड़ कर भागना चाहा, इसके बाद पुलिस टीम ने घेर कर पकड़ लिया। 

पकड़े जाने के बाद अभियुक्त से नाम पता वह भागने का कारण व गाड़ी का कागज पूछा व मांगा गया तो अभियुक्त अशरफ जो स्पलेण्डर प्लस गाड़ी नंबर यूपी 56 वी 3341 को चला रहा था तथा दूसरा अभियुक्त शोएब बैठा था कागज मांगने पर गाड़ी का कागज नहीं दे पाए भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि यह गाड़ी पुरंदरपुर मोहनापुर से चुराए हैं इसे लेकर हम अपने गिरोह के पास जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रेमी जोड़े को पीटकर वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार

पुलिस के जाल में गाड़ी चोर

इसके बाद कड़ाई से पूछताछ शुरु हुई, तब जाकर शोएब ने बताया कि उनका एक गिरोह है जिसमें एक अभियुक्त नजरे आलम रेकी करता है, गाड़ियों को अपने मखदूम ऑटो सर्विस सेंटर मे छिपाता है जहां पर हम लोग गाड़ियों की पहचान छिपाने के लिए गाड़ियों का नंबर बदल देते हैं और ग्राहक खोज कर बेच देते हैं, जो रुपए मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं।

इन लोगों ने पहले भी महराजगंज से कई गाड़ियों को चुराकर नेपाल में बेचा है और यह जो आपने 15500 रुपये हमारे पास से पाए हैं वह उन्हीं बेची हुयी गाड़ियों के कुछ बचे हुए पैसे हैं। 
अभियुक्त शोएब की निशानदेही पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी प्रभारी नगर उप निरीक्षक व स्वाट टीम के साथ मखदूम ऑटो सर्विस सेंटर गोपलापुर थाना फरेंदा पहुंचे जहां पर अभियुक्त नजरे आलम मिला तथा सर्विस सेंटर भवन को चेक किया गया तो वहां पर चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। 

बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 274 /21 धारा- 379, 411, 413, 414, 417, 420, 488, 489 कायम किया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में शौच जा रही लड़की से छेड़खानी की कोशिश, विरोध करने पर युवक ने किया हमला

पकड़े गये अभियुक्तों में अशरफ खाना उर्फ निरहुआ पुत्र असलम उम्र 14 बर्ष नि0 झुनुआ थाना फरेन्दा, शोएब खान पुत्र सोहेल खान उम्र 25 वर्ष नि0 अखरा थाना लोटन जिला- सिद्दार्थनगर हाल पता झुनुआ थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज, नजरे आलम पुत्र मो0 युसुफ नि0 सेखुई थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज शामिल हैं। 










संबंधित समाचार