Happy Mother's Day: 9 मई को है मदर्स डे, जानें इतिहास और इस दिन का महत्व

डीएन ब्यूरो

मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे 9 मई को मनाया जाएगा। जानिए इस दिन से जुड़ा इतिहास और इसका महत्व डाइनामाइट न्यूज़ पर

मदर्स डे 9 मई को मनाया जाएगा

इस बार मदर्स डे 9 मई को मनाया जाएगा। आइए जानते हैं मदर्स डे को लेकर कैसा है इतिहास और इन दिन का क्यों है महत्व।

इतिहास

9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक कानून पास किया था और इस कानून के मुताबिक हर वर्ष मई माह के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया गया।

अमेरिका से हुई थी शुरुआत

इसके बाद ही मदर्स डे अमेरिका, भारत सहित कई दूसरे देशों में भी मनाया जाने लगा। सबसे पहले Mothers Day मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी।

मां को आभार प्रकट करने के लिए Mothers Day

अपनी मां के त्याग, बलिदान, करुणा, दया और निःस्वार्थ प्रेम के प्रति आभार प्रकट करने के लिए Mothers Day मनाया जाता है।

मां को गिफ्ट्स, कार्ड्स या कुछ खास चीज देते हैं

अपनी मां के प्रति प्यार जताने के लिए आजकल कई लोग मां को गिफ्ट्स, कार्ड्स या कुछ खास चीज देते हैं।








संबंधित समाचार