क्रिकेटर शमी के लिए आई खुशखबरी, बोर्ड ने साफ़ किया रुख

डीएन संवाददाता

भारत के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर लगे आरोपों को लेकर बोर्ड ने अपना रुख साफ़ कर दिया है। पूरी खबर..

मोहम्मद शमी (फाइल फोटो)
मोहम्मद शमी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पत्नी के साथ चल रहे विवाद की वजह से बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे शमी को राहत मिल सकती है। हाल में ही बीसीसआई ने साफ़ किया है कि अगर बोर्ड की आचार संहिता के तहत शमी को किसी अपराध से क्लीन चिट मिल जाती है, तो उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है।  

जबकि बोर्ड का मानना  है कि घरेलू हिंसा के आरोपों का बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है। 

यह भी पढ़ें | मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर, बीसीसीआई ने ऐलान किया

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई की हैंडबुक में क्रिकेटरों के लिए आचार संहिता है, जो वित्तीय लेन-देन से संबंधित है। एसीयू सिर्फ मोहम्मद भाई और अलिश्बा से शमी के कथित लेनदेन की जांच कर रहा है। यदि उन्हें इन आरोपों से क्लीन चिट मिल जाती है, तो शमी की तुरंत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी वापसी होगी। '

बीसीसीआई ने साफ़ कर दिया है कि शमी की निजी ज़िंदगी से बोर्ड का कुछ भी लेना देना नहीं है।  

यह भी पढ़ें | क्लीन चिट मिलने के बाद शमी ने मैदान पर वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान










संबंधित समाचार