बाराबंकी में लापता युवती ने किया निकाह, जानिये पूरा मामला
बाराबंकी में लापता युवती ने गैर समुदाय के युवक से किया निकाह। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बाराबंकी में एक युवती नौकरी के बहाने घर से निकली और अचानक लापता हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, युवती ने फोन पर परिजनों को बताया कि उसे नई नौकरी मिल गई है, लेकिन वह काफी देर तक घर नहीं लौटी।
बाद में युवती की छोटी बहन ने सोशल मीडिया पर एक नई आईडी देखी, जिसमें युवती नकाब पहने एक युवक के साथ दिख रही थी। जांच करने पर युवक की पहचान हसरत के रूप में हुई, जो सीतापुर के सिधौली थाना क्षेत्र के खैराबाद का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
16 मार्च को परिजन हसरत के घर पहुंचे तो पता चला कि दोनों ने शादी कर ली है। युवती की मां ने जब अपनी बेटी से मिलने की मांग की तो हसरत के भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना के बाद परिजन संबंधित थाने पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में पीड़ित परिवार ने नगर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लड़की के पिता ने लगाया आरोप
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में लोग क्यो हुए पलायन को मजबूर, जानिये पूरा मामला
लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को जबरन प्रेम जाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराए बिना ही शादी कर ली गई। उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी को किसी अनहोनी का शिकार बनाया जा सकता है या फिर उसे बेचने की साजिश हो सकती है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।