MF Hussain Painting: एमएफ हुसैन की इस पेंटिंग ने रचा इतिहास, कीमत जानकर होंगे हैरान, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

मशहूर भारतीय चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन (M.F. Husain) की पेंटिंग ‘ग्राम यात्रा’ ने इतिहास रच दिया है। जानिए कितनी है इस खास पेंटिंग की कीमत? पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एमएफ हुसैन की पेंटिंग
एमएफ हुसैन की पेंटिंग


नई दिल्ली: भारतीय कला के एक महान कलाकार एमएफ हुसैन की मशहूर पेंटिंग 'अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा)' ने भारतीय कला जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह पेंटिंग क्रिस्टीज न्यूयॉर्क में आयोजित दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला की नीलामी में 118.7 करोड़ रुपये में बिक गई।

जो कि भारतीय कला की नीलामी में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बिक्री ने पिछले रिकॉर्ड को लगभग दोगुना कर दिया है।

हुसैन की सबसे महंगी पेंटिंग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बिक्री के साथ ही मक़बूल फिदा हुसैन की यह पेंटिंग अब तक उनकी सबसे महंगी पेंटिंग बन गई है। इससे पहले हुसैन की सबसे महंगी पेंटिंग 26.8 करोड़ रुपये में बिक चुकी थी, जो उनकी 'अनटाइटल्ड रीइन्कार्नेशन' नामक पेंटिंग थी, जिसे 2022 में लंदन में नीलाम किया गया था।

यह भी पढ़ें | AAP Leader सत्येंद्र जैन मुश्किल में, भ्रष्टाचार का मामला दर्ज, जानिये क्या हैं आरोप

क्रिस्टीज के दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला विभाग के प्रमुख निशाद अवारी ने इस भारतीय कला के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। हुसैन की कला का वैश्विक स्तर पर अत्यधिक सम्मान किया जाता है और यह नीलामी उनकी कला की महत्ता को साबित करती है।"

पेंटिंग की विशेषताएं

हुसैन की यह 'ग्राम यात्रा' (1954) पेंटिंग लगभग 14 फीट चौड़ी है, जिसमें भारतीय ग्रामीण जीवन की दैनिक दिनचर्या को दर्शाया गया है। पेंटिंग में 13 दृश्य (विन्येट्स) शामिल हैं, जो भारतीय कृषि परंपरा, ग्रामीण जीवन और समाजिक संदर्भों को चित्रित करते हैं। इसमें एक पुरुष और महिला बैलगाड़ी पर सवार हैं, जो भारतीय कृषि की सुंदरता और महत्व का प्रतीक हैं। 

इस पेंटिंग में महिलाओं को गाय का दूध निकालते हुए, अनाज पीसते हुए और बच्चों की देखभाल करते हुए दिखाया गया है। यह दृश्य उर्वरता, सृजन और पुनर्जन्म के प्रतीक हैं। एक खास दृश्य में एक किसान को जमीन पर काम करते हुए दिखाया गया है, जो भारतीय ग्रामीण समाज की अहमियत और संघर्ष को चित्रित करता है। 

यह भी पढ़ें | Tech News: Mac Users सावधान! ये नया फिशिंग कैंपेन कर सकता है हमला, जानिए कैसे करें बचाव

'ग्राम यात्रा' न केवल ग्रामीण जीवन को दर्शाती है, बल्कि यह भारत के सांस्कृतिक धरोहर और उसकी कृषि परंपराओं का भी जश्न है। हुसैन ने इस पेंटिंग के माध्यम से भारतीय समाज की ताकत और सौंदर्य को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है।

अब तक इन की करोड़ों में बिकी पेंटिंग

सितंबर 2023 में, अमृता शेरगिल की पेंटिंग 'द स्टोरी टेलर' ने 61.8 करोड़ रुपये में बिकने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब हुसैन की इस पेंटिंग ने उसे पीछे छोड़ दिया है। 










संबंधित समाचार