Facebook India Head: फेसबुक की पेरैंट कंपनी मेटा ने संध्या देवनाथन को इंडिया हेड और वाइस प्रेसिडेंट किया नियुक्त

DN Bureau

फेसबुक की पेरैंट कंपनी मेटा ने भारत की संध्या देवनाथन को इंडिया हेड और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संध्या देवनाथन बनी फेसबुक की इंडिया हेड और वाइस प्रेसिडेंट
संध्या देवनाथन बनी फेसबुक की इंडिया हेड और वाइस प्रेसिडेंट


नई दिल्ली: विश्व की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने संध्या देवनाथन को भारत के लिए नया हेड और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। संध्या अब अजीत मोहन की जगह लेंगी।

जानकारी के मुताबिक संध्या देवनाथन 1 जनवरी 2023 से अपना कार्यभार संभालेंगी। वे मेटा में Dan Neary को रिपोर्ट करेंगी जो कि APAC के लिए मेटा के वाइस प्रेसिडेंट हैं। 

संध्या देवनाथन को गेमिंग का एक्सपर्ट माना जाता है और वे महिलाओं को गेमिंग इंडस्ट्री में आने के लिए प्रेरित करती हैं।










संबंधित समाचार