Ujjain Rape Case: उज्जैन में नाबालिग से रेप केस में कई बड़े खुलासे, सतना में दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, स्थिति अब भी गंभीर

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में सड़क पर खून से लथपथ पाई गई लड़की से बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा चालक को हिरासत में लिया है और पांच अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क पर खून से लथपथ लड़की मांगती रही मदद
सड़क पर खून से लथपथ लड़की मांगती रही मदद


उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में सड़क पर खून से लथपथ पाई गई लड़की से बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा चालक को हिरासत में लिया है और पांच अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस को हिरासत में लिए गए व्यक्ति के ऑटोरिक्शा की यात्री सीट पर कुछ खून के धब्बे भी मिले हैं।

उज्जैन पुलिस के अनुसार, एक परामर्शदाता (काउंसिलर) ने नाबालिग बलात्कार पीड़िता से बातचीत की और पाया कि वह सतना जिले की है।

हालांकि, सतना पुलिस ने कहा है कि यदि यह वही लड़की है जिसके बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, तो इसकी पुष्टि उसके परिवार द्वारा उसकी पहचान करने के बाद होगी।

करीब 12 साल की लड़की सोमवार को उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र स्थित एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई थी।

पुलिस ने कहा कि पाए जाने के बाद उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी प्रारंभिक चिकित्सा जांच में पुष्टि हुई कि उसके साथ बलात्कार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का बुधवार को इंदौर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने ऑपरेशन किया और अब उसकी हालत गंभीर पर स्थिर बताई जा रही है।

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन शर्मा ने कहा, 'पुलिस ने एक वीडियो फुटेज के आधार पर एक ऑटोरिक्शा चालक को हिरासत में लिया है। हमें ऑटोरिक्शा की यात्री सीट पर कुछ खून के धब्बे भी मिले।'

उन्होंने कहा, 'पांच अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।'

लड़की की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि वह पुलिस को अपना नाम, उम्र और पता ठीक से नहीं बता पा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ एक परामर्शदाता ने पीड़िता से बातचीत की और पाया कि वह मध्य प्रदेश के सतना जिले की है, जहां 25 सितंबर को जैतवारा पुलिस थाना (सतना में) में एक लापता लड़की की रिपोर्ट दर्ज की गई।'

उन्होंने कहा कि घटना की आगे की जांच एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के माध्यम से की जा रही है।

इस बीच, सतना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल ने कहा कि जैतवारा थाने में करीब 13 साल की स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

उन्होंने कहा कि नाबालिग के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार वह मानसिक रूप से थोड़ी ‘कमजोर’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ समाचार रिपोर्ट पढ़ने और स्कूल की वर्दी में पीड़िता की तस्वीरें देखने के बाद, पुलिस को संदेह है कि बलात्कार पीड़िता वही लापता लड़की है। तदनुसार, पीड़िता के परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस की एक टीम को उसकी पहचान के लिए उज्जैन भेजा गया है।'

बघेल ने कहा, 'अगर वे पीड़िता की पहचान करते हैं, तो मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

12 वर्षीय बलात्कार पीड़िता के सड़क पर खून से लथपथ हालत में पाये जाने की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गई जिसके बाद कांग्रेस ने बुधवार को मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य में महिलाओं और लड़कियों की गरिमा की रक्षा करने में असमर्थ है।

लोगों में भारी आक्रोश के बीच, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को घोषणा की कि चौंकाने वाले अपराध की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।










संबंधित समाचार