इन्वेस्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनीं मनमीत नंदा,पढ़ें ये रिपोर्ट
वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले निवेश प्रोत्साहन और सुविधा निकाय इन्वेस्ट इंडिया के निदेशक मंडल ने मनमीत के. नंदा को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले निवेश प्रोत्साहन और सुविधा निकाय इन्वेस्ट इंडिया के निदेशक मंडल ने मनमीत के. नंदा को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
नंदा ने दीपक बागला की जगह ली है।
यह भी पढ़ें |
इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बागला ने पिछले सप्ताह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया।
वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में 2000 बैच की पश्चिम बंगाल कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी नंदा को नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें |
अशोक वासवानी ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक, सीईओ का पद संभाला
इन्वेस्ट इंडिया का गठन 2009 में कंपनी कानून की धारा 25 के तहत किया गया था।