उत्तरी दिल्ली में लुटेरों ने व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की

डीएन ब्यूरो

उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में लूट की एक कोशिश के दौरान 26 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू मार दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।

चाकू मारकर हत्या  (फाइल)
चाकू मारकर हत्या (फाइल)


नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में लूट की एक कोशिश के दौरान 26 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू मार दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना रविवार को उस वक्त हुई, जब तीन लोगों ने अजीत उर्फ नीरज (26) से मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया।

कलसी ने बताया कि जब अजीत ने लूटपाट की कोशिश का विरोध किया, तब तीनों लुटेरों ने उसपर कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया और उसे घायल अवस्था में छोड़ कर और उसका मोबाइल फोन लेकर वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नीरज को हिंदू राव अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों--इरफान (22) और संजीव (24) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने अपना इकबालिया जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं।

पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

 










संबंधित समाचार