दिल्ली के कारोबारी को कॉल कर 40 लाख रुपये मांगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के एक कारोबारी को कथित रूप से कॉल कर 40 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली के एक कारोबारी को कथित रूप से कॉल कर 40 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी अजय कुमार (26) को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के आशीष (24), डाबरी के निवासी लकी (23) और विशाल सिंह (22) को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, कारोबारी द्वारा 18 जुलाई को दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि उसे व्हाट्सऐप पर एक कॉल आई, जिसमें आरोपी ने उसे 40 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

द्वारका के पुलिस उपायुक्त एम हर्ष वर्धन ने बताया कि इस मामले में 21 जुलाई को डाबरी के विजय एनक्लेव में छापा मारकर विशाल को गिरफ्तार किया गया। उसने खुलासा किया कि उसने दो नए सिम कार्ड लकी को दिए थे और इसके बाद वे दोनों सागरपुर के शकुंतला अस्पताल के पास आशीष से मिले थे, जिससे लकी परिचित था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लकी ने चार सिम कार्ड आशीष को दिए। विशाल द्वारा दी गई सूचना के आधार पर लकी और आशीष को गिरफ्तार किया गया। आशीष ने बताया कि उसने चार सिम कार्ड अपने दोस्त अजय कुमार को नवादा मेट्रो स्टेशन पर दिए और वो ही इस साजिश का सरगना था। इसके बाद बृहस्पतिवार को अजय को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि अजय के पास से आठ मोबाइल फोन और आठ सिम कार्ड बरामद हुए। वह पहले भी एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में शामिल था।










संबंधित समाचार