Honey Trapped: विदेश मंत्रालय का ड्राइवर ISI के हनीट्रैप में फंसा, पाकिस्तान को भेजने लगा खुफिया जानकारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित भारतीय विदेश मंत्रालय के एक को पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनमाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित भारतीय विदेश मंत्रालय के एक ड्राइवर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से इस ड्राइवर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक आरोपित को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसएआई ने हनीट्रैप (Honey Trap) में फंसा लिया था। जिससे वह भारत की गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर उससे अन्य जानकारी जुटा रही है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी पता लगाने में जुटी हुई हैं कि उसने अब कौन कौन सी इन्फोर्मेशन (जानकारी) पाकिस्तान को दी है।