दिल्ली में पहलवानों से ‘मारपीट’ के विरोध में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ कथित मारपीट के विरोध में बुधवार को यहां रैली की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पहलवानों से ‘मारपीट’ के विरोध में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी
पहलवानों से ‘मारपीट’ के विरोध में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ कथित मारपीट के विरोध में बुधवार को यहां रैली की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बनर्जी ने अपने हाथ में एक तख्ती ले रखी थी जिस पर ‘‘हम न्याय चाहते हैं’’ लिखा था। रैली शहर के दक्षिणी हिस्से में हाजरा रोड से शुरू होकर रवींद्र सदन तक गई।

यह भी पढ़ें | ममता बनर्जी बोलीं- भाजपा 2024 में होगी सत्ता से बाहर, एकजुट होंगे सभी धर्मनिरपेक्ष दल

उन्होंने कहा, ‘‘पहलवानों को बुरी तरह पीटा गया और इससे विश्व स्तर पर देश की छवि धूमिल हुई है। मैं उनके साथ हूं। मैंने उनसे कहा है कि वे अपना आंदोलन जारी रखें।’’

पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें | ममता बनर्जी ने दिया नया नारा, कहा- ‘अबार खेला होबे’, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार