बलिया में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित गाड़ी पलटी, चार की मौत, एक गंभीर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में कार का संतुलन बिगड़ने से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलिया में बड़ा सड़क हादसा
बलिया में बड़ा सड़क हादसा


बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बुधवार की रात करीब 10:30 बजे फेफना थाना क्षेत्र के राजू ढाबा के पास एक टाटा सफारी असंतुलित होकर पलट गई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलिया में भीषण सड़क हादसा, चार की मोत , जानिए पुरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसा बलिया जनपद में फेफना थाना क्षेत्र के एनएच-31 में राजू ढाबा के पास का है। जहां टाटा सफारी में सवाक लोग बलिया से चितबड़ागांव की ओर कही जा रहे थे, जैसे ही टाटा सफारी राजू ढाबे के पास पहुँची कि तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

यह भी पढ़ें | Ballia: बलिया में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मौत, दो की स्थिति गंभीर, जानिये कैसे हुआ हादसा


पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बुधवार की रात सूचना प्राप्त हुई की चितबड़ागांव मार्ग पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 










संबंधित समाचार